पंजाब: अमृतसर के मजीठा में नकली शराब पीने से 14 की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती
अमृतसर के मजीठा में नकली शराब से 14 लोगों की मौत हो गई। कई लोग बीमार हैं। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि शराब सप्लायरों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
Poisonous Liquor: पंजाब में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अमृतसर जिले के मजीठा में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शराब करोबारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया, मजीठा में नकली शराब से मौत की सूचना कल रात मिली थी। आसपास के 5 गांवों में लोग बीमार हैं। हमने मेडिकल टीमें भेजीं। जो घर-घर जाकर लोगों को चेकअप कर रही हैं। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताकि, उन्हें बचाया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के मुताबिक, नकली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार हर संभव मदद कर रही है। हमारी पूरी कोशिश है कि मृतकों का आंकड़ा न बढ़ने पाए। शराब सप्लायरों को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना कर रहे हैं।
शराब पीते ही होने लगीं उल्टियां
सभी मृतक भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद से ही सभी लोग उल्टियां करने लगे थे। आनन-फानन में अस्तपाल पहुंचाया गया, लेकिन मौत हो गई।
नकली शराब का कारोबार पुराना
स्थानीय लोगों की मानें तो इलाके में लंबे समय से नकली शराब का कारोबार चल रहा है, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्त कार्रवाई नहीं की। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और जहरीली शराब के कारोबार से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
5 आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया, मामले में धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह, उसके भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर को गिरफ्तार किया गया। इनके नेटवर्क की जांच की जा रही है।
सांसद बोले-शराब माफिया को मिले सजा
अमृतसर सांसद नेता गुरजीत सिंह औजला ने इसे पुलिस और प्रशासन की विफलता बताया है। कहा, खुलेआम शराब बिकती है, लेकिन सीएम गृह मंत्री, आबकारी मंत्री और अधिकारियों को नहीं पता है। शराब माफिया को सजा मिलनी चाहिए।