ताबड़तोड़ फायरिंग: अमृतसर में अकाली दल नेता हरजिंदर सिंह की हत्या, कृष्णा गैंग के दो शूटर गिरफ्तार
Harjinder Singh murder
Harjinder Singh Murder : पंजाब के अमृतसर में अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार (25 मई) दोपहर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जड़ियाला से अमृतसर आए थे, तभी नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि पार्षद हरजिंदर सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है। आरोपियों ने 5-6 राउंड फायरिंग की है। कृष्णा गैंग के दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। अन्य की तलाश जारी है।
परिजनों ने बताया कि करण, किशन, सूरज सहित 5-6 लड़कों के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। यह लोग ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त है। शिकायत के बाद आरोपियों ने उन्हें धमकाया था, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।