PMAY-G: महाराष्ट्र को 2025-26 में 10 लाख से अधिक नए ग्रामीण आवासों की मंजूरी
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत महाराष्ट्र को 2025-26 में 10,29,957 नए घरों की मंजूरी। अब कुल मंजूर घरों की संख्या 44.7 लाख पार।
PMAY-G: महाराष्ट्र को 2025-26 में 10 लाख से अधिक नए ग्रामीण आवासों की मंजूरी
PMAY-G: महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत एक बड़ी सौगात मिली है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य को 10,29,957 नए पक्के घरों की मंजूरी दी गई है। इससे राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पात्र लाभार्थियों को अपने खुद के पक्के घर मिल सकेंगे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इससे पहले राज्य को योजना के तहत कुल 33,40,872 घरों की मंजूरी दी गई थी। अब नए स्वीकृत लक्ष्यों के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 44,70,829 हो गया है।
मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी, आपका धन्यवाद! पहले 20 लाख घरों की रिकॉर्ड स्वीकृति के बाद अब 10 लाख से ज्यादा और घरों की मंजूरी देना महाराष्ट्र के ग्रामीणों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा।”
इससे पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह जानकारी दी कि PMAY-G योजना को अब मार्च 2029 तक बढ़ा दिया गया है और इसके तहत 2 करोड़ अतिरिक्त पक्के घर बनाए जाएंगे।
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से दी गई यह नई मंजूरी "आवास+ 2018 सर्वेक्षण" के आधार पर शेष पात्र लाभार्थियों को ध्यान में रखकर दी गई है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस निर्णय से महाराष्ट्र की प्रतीक्षा सूची पूरी हो सकेगी और "2022 तक सभी के लिए आवास" का सपना साकार होगा।