महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 15 जनवरी को वोटिंग के लिए कर्मचारियों को मिलेगा सवेतन अवकाश, सरकार का आदेश

महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव में वोटिंग के लिए कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देने का आदेश जारी किया है। आदेश सभी निजी व सरकारी प्रतिष्ठानों पर लागू होगा।

Updated On 2025-12-31 10:34:00 IST

महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव में वोटिंग के लिए कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देने का आदेश जारी किया है।

Maharashtra Municipal Election 2026: महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले 29 नगर निगमों के चुनाव से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों के मतदान अधिकार को लेकर अहम आदेश जारी किया है। उद्योग एवं श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि मतदान के दिन सभी कर्मचारियों को पूरा दिन सवेतन अवकाश देना अनिवार्य होगा। यदि कोई नियोक्ता इसमें लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूरा अवकाश संभव नहीं तो 2–3 घंटे की छूट

सरकारी परिपत्र में कहा गया है कि जिन संस्थानों में काम की प्रकृति के कारण पूरे दिन की छुट्टी देना संभव नहीं है, वहां कर्मचारियों को कम से कम 2 से 3 घंटे का सवेतन अवकाश देना होगा, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। यह छूट खासतौर पर आवश्यक सेवाओं और संवेदनशील कार्यों में लगे कर्मचारियों पर लागू होगी।

काम का दबाव बहाना नहीं चलेगा

सरकार ने साफ किया है कि किसी भी स्थिति में कारोबारी या संचालन संबंधी परेशानी को मतदान से वंचित करने का कारण नहीं बनाया जा सकता। मतदान हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और इसमें बाधा डालना कानूनन गलत माना जाएगा।

बाहर तैनात कर्मचारियों को भी मिलेगी छुट्टी

यदि कोई कर्मचारी किसी नगर निगम क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता है लेकिन वर्तमान में उस क्षेत्र से बाहर कार्यरत है, तो उसे भी 15 जनवरी को सवेतन अवकाश दिया जाएगा, ताकि वह अपने गृह नगर लौटकर मतदान कर सके।

किन-किन संस्थानों पर लागू होगा आदेश?

यह आदेश उद्योग एवं श्रम विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। इसमें, दुकानें और शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट, भोजनालय, थिएटर, व्यापारिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, आईटी और तकनीकी कंपनियां शामिल हैं।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम मतदाता सहभागिता बढ़ाने और कार्यस्थलों पर लोकतांत्रिक अधिकारों के दमन को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Tags:    

Similar News