Maharashtra Local Body Election result: महायुति की प्रचंड जीत पर PM मोदी की प्रतिक्रिया, बोले– विकास के साथ खड़ा है महाराष्ट्र

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में BJP–महायुति की ऐतिहासिक जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार जताया। जानिए नगर परिषद चुनाव के ताजा नतीजे और प्रधानमंत्री ने क्या कहा।

Updated On 2025-12-22 08:27:00 IST

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार जताया। (फाइल फोटो)

Maharashtra Local Body Elections result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत पर राज्य की जनता का आभार जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जनादेश राज्य के लोगों के विकास-केंद्रित और जनहितकारी राजनीति पर भरोसे को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है। नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में BJP और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र की जनता का हृदय से आभार।''

उन्होंने आगे कहा कि यह परिणाम जन-केंद्रित विकास के विज़न में जनता के विश्वास को दिखाता है और सरकार राज्य के हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ काम करती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भाजपा और महायुति के जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत की भी सराहना की।

चुनाव आयोग से मिले रुझानों और नतीजों के मुताबिक, भाजपा ने 129 नगर परिषदों में जीत दर्ज की, जो 2017 के 94 सीटों के मुकाबले बड़ा उछाल है। वहीं, महायुति गठबंधन ने कुल 288 में से 215 नगर परिषदों (करीब 74.65%) पर जीत हासिल की है, जिससे विपक्ष पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News