Maharashtra politics: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री, राजभवन में लिया शपथ; PM मोदी ने दी बधाई
सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। NCP विधायक दल ने सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुना। अजित पवार के निधन के बाद खाली हुआ था पद।
सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ।
सुनेत्रा पवार शनिवार को राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनीं। उन्हें आचार्य देवव्रत ने राज भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह करीब 12 मिनट तक चला।
शपथ ग्रहण से पहले दिन में विधान भवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुना गया।
डिप्टी सीएम की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, इस अहम मौके पर शरद पवार शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद नहीं रहे।
यह पूरा घटनाक्रम अजित पवार के निधन के बाद सामने आया। गौरतलब है कि 28 जनवरी को बारामती में हुए एक विमान हादसे में अजित पवार की दुखद मौत हो गई थी, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री का पद खाली हो गया था।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सुनेत्रा पवार को यह जिम्मेदारी देकर NCP ने पार्टी के भीतर स्थिरता बनाए रखने का संदेश दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनने पर सुनेत्रा पवार को बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा- "सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए बिना थके काम करेंगी और स्वर्गीय अजितदादा पवार के सपनों को आगे बढ़ाएंगी।"
सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें
सुनेत्रा पवार: सादगी से संसद तक का सफर
सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की राजनीति में एक शांत लेकिन प्रभावशाली नाम हैं। सामाजिक काम, शिक्षा और अब सक्रिय राजनीति- तीनों क्षेत्रों में उनकी पहचान अलग-अलग स्तर पर बनी है। आइए, उनकी जिंदगी को आसान और यूज़र-फ्रेंडली अंदाज में समझते हैं।
जन्म: 18 अक्टूबर 1963
परिवार: पिता- बाजीराव पाटिल,भाई- पद्मसिंह पाटिल
दोनों राजनीति से जुड़े रहे हैं, इसलिए सार्वजनिक जीवन की समझ उन्हें परिवार से ही मिली।
शिक्षा: 1983- कॉमर्स में ग्रेजुएशन
पढ़ाई के दौरान ही सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर रुझान दिखने लगा।
शादी और बच्चे
- 1985: अजित पवार से विवाह
- बेटे: पार्थ पवार और जय पवार
सामाजिक कार्य
- एनवायरनमेंटल फोरम इंडिया नाम से NGO की स्थापना
- बारामती हाईटेक टेक्सटाइल पार्क की चेयरपर्सन हैं, जहां हजारों महिलाओं को रोजगार मिला है।
- विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी
- पुणे विश्वविद्यालय की सीनेट मेंबर
- सामाजिक सेवा उनके काम का केंद्र रही है। खासकर महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सक्रियता सबसे ज्यादा रही है।
राजनीति में एंट्री
- 2024 लोकसभा चुनाव: बारामती से चुनाव लड़ा
- मुकाबला सुप्रिया सुले से हुआ, जिसमें उन्हें हार मिली
- 18 जून 2024: निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं
- अब महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं
क्यों खास हैं सुनेत्रा पवार?
- राजनीति से पहले ग्रासरूट सोशल वर्क
- महिलाओं के रोज़गार पर फोकस
- बिना शोर-शराबे के स्थिर और भरोसेमंद नेतृत्व
शपथ के दौरान लगे 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए
मुंबई: लोक भवन में NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के दौरान NCP नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए।
सुनेत्रा पवार ने ली डिप्टी CM की शपथ
मुंबई | एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की।
राज्यपाल, सीएम फडणवीस और एकनाथ शिंदे पहुंचे लोक भवन
मुंबई | महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचे।
सुनेत्रा पवार पहुंचीं लोक भवन
मुंबई | NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचीं।
मंत्री छगन भुजबल पहुंचे लोक भवन
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और अन्य नेता NCP विधायक दल की नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचे।
चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य NCP नेता पहुंचे लोक भवन
मुंबई | महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य नेता NCP विधायक दल की नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचे।
लोक भवन पहुंचीं डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. नीलम गोर्हे
मुंबई | महाराष्ट्र विधान परिषद की डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. नीलम गोर्हे, NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचीं।
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. नीलम गोर्हे, NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचीं।
अजीत पवार के आवास पर पहुंचे NCP नेता
महाराष्ट्र | NCP नेता मुंबई में दिवंगत डिप्टी सीएम अजीत पवार के आवास पर पहुंचे।
लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां
मुंबई: लोक भवन में एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।