Live

Oath Ceremony: सुनेत्रा पवार के हाथ में NCP की "पॉवर", बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री; शपथ में नहीं पहुंचे शरद

Sunetra Pawar Swearing In Live Update
X

Sunetra Pawar Swearing In Live

Sunetra Pawar Oath Ceremony Live: एनसीपी विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। अजित पवार के निधन के बाद खाली हुआ था पद, पढ़ें पूरी खबर।

Sunetra Pawar Oath Ceremony: महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक दिन दर्ज होने जा रहा है। एनसीपी की वरिष्ठ नेता सुनेत्रा पवार को शनिवार दोपहर 2 बजे हुई एनसीपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही वह महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार आज शाम 5 बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी।

सर्वसम्मति से चुनी गईं विधायक दल की नेता

एनसीपी विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की संयुक्त बैठक में दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।

राज्यसभा से देना होगा इस्तीफा

वर्तमान में सुनेत्रा पवार राज्यसभा की सांसद हैं। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्हें अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देना अनिवार्य होगा।

अजित पवार के निधन के बाद खाली हुआ था पद

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती के पास हुए एक विमान हादसे में असामयिक मौत हो गई थी। इसके बाद से यह पद खाली था। पार्टी नेतृत्व ने इस कठिन समय में सुनेत्रा पवार को आगे बढ़ाने का फैसला लिया, जिसे महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि ''इस फैसले की जानकारी न तो मुझे थी और न ही मेरे परिवार को। यह फैसला पार्टी लेगी।'' उन्होंने यह भी बताया कि एनसीपी के दोनों गुटों के बीच पिछले चार महीनों से बातचीत चल रही थी, जिसमें जयंत पाटिल और अजित पवार शामिल थे।

एनसीपी के एक होने की अटकलें तेज

अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी के दोनों गुटों के फिर से एकजुट होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकती है।

महायुति का समर्थन

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'महायुति गठबंधन, एनसीपी द्वारा लिए गए फैसले का पूरा समर्थन करेगा।

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े हर ब्रेकिंग अपडेट, शपथ समारोह और अंदरूनी खबरों के लिए HARIBHOOMI.COM पर बने रहें।

Live Updates

  • 31 Jan 2026 5:22 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    शपथ के दौरान लगे 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए

    मुंबई: लोक भवन में NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के दौरान NCP नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए।

  • 31 Jan 2026 5:20 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    सुनेत्रा पवार ने ली डिप्टी CM की शपथ


    मुंबई | एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की।

  • 31 Jan 2026 5:07 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    राज्यपाल, सीएम फडणवीस और एकनाथ शिंदे पहुंचे लोक भवन

    मुंबई | महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचे।

  • 31 Jan 2026 4:59 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    सुनेत्रा पवार पहुंचीं लोक भवन

    मुंबई | NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचीं।

  • 31 Jan 2026 4:55 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    मंत्री छगन भुजबल पहुंचे लोक भवन


    महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और अन्य नेता NCP विधायक दल की नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचे।

  • 31 Jan 2026 4:54 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य NCP नेता पहुंचे लोक भवन


    मुंबई | महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य नेता NCP विधायक दल की नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचे।

  • 31 Jan 2026 4:51 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    लोक भवन पहुंचीं डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. नीलम गोर्हे


    मुंबई | महाराष्ट्र विधान परिषद की डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. नीलम गोर्हे, NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचीं।

  • 31 Jan 2026 4:40 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. नीलम गोर्हे, NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक भवन पहुंचीं।


  • 31 Jan 2026 4:31 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    अजीत पवार के आवास पर पहुंचे NCP नेता

    महाराष्ट्र | NCP नेता मुंबई में दिवंगत डिप्टी सीएम अजीत पवार के आवास पर पहुंचे।

  • 31 Jan 2026 4:29 PM

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Update

    लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां


    मुंबई: लोक भवन में एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story