BMC Election 2026: अजित पवार की NCP का बड़ा ऐलान, अकेले लड़ेगी मुंबई नगर निगम चुनाव, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
BMC चुनाव 2026 से पहले अजित पवार गुट की NCP ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी मुंबई में अकेले चुनाव लड़ेगी और 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है, जिसमें नवाब मलिक परिवार के 3 नाम शामिल हैं।
BMC चुनाव 2026 से पहले अजित पवार गुट की NCP ने मुंबई में अकेले चुनाव लड़ेने का ऐलान किया है और 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
BMC Election 2026: मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बड़ा फैसला लेते हुए BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह किसी गठबंधन के भरोसे नहीं, बल्कि अपनी ताकत के दम पर मैदान में उतरेगी।
100 सीटों पर लड़ने की तैयारी
NCP ने संकेत दिए हैं कि पार्टी मुंबई की करीब 100 वार्ड सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। इसी रणनीति के तहत रविवार को पार्टी ने 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। अनुषक्तिनगर से विधायक सना मलिक ने बताया कि यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी से लिया गया है।
नवाब मलिक परिवार को अहम जगह
पहली सूची में सबसे ज्यादा चर्चा नवाब मलिक परिवार को लेकर है। सूची में नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक, बहन सईदा आरिफ खान और कप्तान मलिक की बहू बुशरा मलिक के नाम शामिल हैं। बुशरा मलिक पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगी, जबकि कप्तान मलिक और सईदा पहले पार्षद रह चुके हैं।
नए चेहरों की एंट्री
इस सूची में धनंजय पिसाल का नाम भी शामिल है, जो हाल ही में शरद पवार गुट छोड़कर अजित पवार की NCP में आए हैं। इसके अलावा, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के रिश्तेदार आशीष माने को भी आगामी सूची में टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है।
गठबंधन में खींचतान के बीच बड़ा कदम
यह फैसला ऐसे समय आया है, जब सत्तारूढ़ गठबंधन में नवाब मलिक की भूमिका को लेकर मतभेद सामने आए हैं। बावजूद इसके, NCP नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अपने फैसले खुद लेगी और उसी के अनुसार आगे बढ़ेगी।