Maharashtra Civic Election Result: महायुति की आंधी में विपक्ष पस्त, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में BJP सबसे आगे, ठाकरे और शरद पवार गुट को बड़ा झटका

Maharashtra Civic Election Results 2025 में महायुति ने 288 में से 215 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। BJP 129 सीटों के साथ नंबर-1 बनी, जबकि ठाकरे और शरद पवार गुट को करारा झटका लगा। जानिए पूरी राजनीतिक तस्वीर।

Updated On 2025-12-21 20:43:00 IST

Maharashtra Civic Election Result 2025 में महायुति ने 288 में से 215 सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की।

Maharashtra Civic Election Result: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में सत्तारूढ़ महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की है। रविवार को आए परिणामों में महाराष्ट्र के शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में मतदाताओं ने स्थिर सरकार और विकास की राजनीति को समर्थन देते हुए महायुति को 288 में से 215 सीटों पर जीत दिलाई, जबकि भारतीय जनता पार्टी 129 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

महाराष्ट्र में महायुति का दबदबा

चुनावी नतीजों के मुताबिक, महायुति ने 288 में से 215 सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्ष पर न सिर्फ संख्यात्मक बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त भी बना ली है। इस शानदार प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी 129 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जो उसके मजबूत कैडर और जमीनी विस्तार को दर्शाता है।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 51 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, अजित पवार की एनसीपी ने 35 सीटें जीतकर यह संकेत दिया है कि पार्टी का स्वतंत्र जनाधार शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कायम है।

महाविकास आघाड़ी को झटका

दूसरी ओर, महाविकास आघाड़ी सिर्फ 51 सीटों पर सिमट गई, जो गठबंधन की कमजोर होती पकड़ का संकेत है। कांग्रेस का प्रदर्शन सहयोगी दलों के मुकाबले अपेक्षाकृत बेहतर रहा, लेकिन वह भी महायुति के सामने चुनौती पेश करने में नाकाम रही।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) की सीमित सीटें नेतृत्व संकट और संगठनात्मक कमजोरी की ओर इशारा करती हैं। चुनावी नतीजों ने साफ कर दिया है कि शहरी क्षेत्रों में इन दलों की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है।

शहरी मतदाता का संदेश साफ

इन परिणामों से यह स्पष्ट है कि शहरी और अर्ध-शहरी मतदाता विकास, स्थिरता और स्पष्ट सत्ता संरचना को प्राथमिकता दे रहा है। स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ संगठन की मजबूती और जमीनी नेटवर्क ने इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाई है।

BMC और नगर निगम चुनावों का सेमीफाइनल

राजनीतिक जानकार इन नतीजों को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) और राज्य के अन्य 28 नगर निगम चुनावों का सेमिफाइनल मान रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन चुनावों के लिए 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होगी। इन आगामी चुनावों में 2,869 सीटों पर मुकाबला होगा और करीब 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिससे महाराष्ट्र की सियासत की दिशा और भी स्पष्ट हो जाएगी।

Tags:    

Similar News