रात 12 बजे फटेगा बम: संजय राउत को मिली नई धमकी, कार के शीशे पर लिखे संदेश ने उड़ाई सुरक्षा एजेंसियों की नींद

मुंबई के नाहूर में संजय राउत के आवास 'मैत्री' के बाहर एक लावारिस कार पर "रात 12 बजे धमाका होगा" का संदेश मिलने से हड़कंप मच गया।

Updated On 2025-12-31 18:36:00 IST

भांडुप पुलिस स्टेशन की टीम अब उस सड़क पर लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

मुंबई: शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत के आवास 'मैत्री' के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पास खड़ी एक कार पर हाथ से लिखा धमकी भरा संदेश मिला।

इस संदेश में रात 12 बजे धमाका करने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

लावारिस कार और खौफनाक संदेश

मुंबई के नाहूर इलाके में स्थित संजय राउत के बंगले के पास एक सफेद रंग की कार लावारिस हालत में खड़ी पाई गई। इस कार के शीशे पर एक कागज चिपका था जिस पर लिखा था, "रात 12 बजे धमाका होगा"। स्थानीय लोगों ने जब यह संदेश देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड

धमकी की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस, BDDS (बम निरोधक एवं निरोधक दस्ता) और डॉग स्क्वायड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पूरी कार को बारीकी से चेक किया गया और आसपास के इलाके की भी मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी।

सुरक्षा घेरे में सांसद का आवास

इस घटना के बाद संजय राउत के आवास 'मैत्री' की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सांसद और उनके परिवार को किसी प्रकार का खतरा न हो।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सीसीटीवी और संदिग्धों की तलाश

भांडुप पुलिस स्टेशन की टीम अब उस सड़क पर लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कार वहां कब से खड़ी थी और किसने उस पर वह धमकी भरा संदेश लगाया।

शुरुआती जांच में इसे किसी की शरारत या सोची-समझी साजिश, दोनों पहलुओं से जोड़कर देखा जा रहा है।


Tags:    

Similar News