टोंक में बड़ी कार्रवाई: DST ने 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट व 200 डेटोनेटर जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक जिले में DST की बड़ी कार्रवाई में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 200 डेटोनेटर और 1100 मीटर फ्यूज वायर जब्त किए गए। बूंदी के दो आरोपी गिरफ्तार, नए साल से पहले बड़ी साजिश नाकाम।

Updated On 2025-12-31 18:35:00 IST

पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ कार को भी जब्त कर लिया।

टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री की भारी खेप जब्त की है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर डीएसटी टीम ने बरौनी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की और बूंदी से टोंक की ओर आ रही एक मारुति सियाज कार को रोका।

कार की तलाशी लेने पर यूरिया खाद के कट्टों में छिपाकर रखी गई लगभग 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुई। 

इसके साथ ही 200 खतरनाक एक्सप्लोसिव कार्ट्रिज (या डेटोनेटर) और सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल भी मिले, जिनमें प्रत्येक बंडल में करीब 183 मीटर वायर थी, कुल मिलाकर लगभग 1100 मीटर फ्यूज वायर जब्त की गई। पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ कार को भी जब्त कर लिया।

इस मामले में बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र के दो निवासियों को गिरफ्तार किया गया है। पहला आरोपी सुरेंद्र (उम्र 48 वर्ष), पिता भंवर लाल पटवा और दूसरा सुरेंद्र मोची (उम्र 35 वर्ष), पिता दुली लाल। दोनों आरोपी विस्फोटक सामग्री को बूंदी से टोंक सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे।

सिटी सीओ (डीएसपी) मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई बरौनी थाना क्षेत्र में इसलिए की गई क्योंकि वहां सुरक्षित रूप से वाहन को रोका जा सकता था।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी यह सामग्री अवैध रूप से एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। 

अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह विस्फोटक कहां से प्राप्त किया गया, किसे सप्लाई किया जाना था और इसका इरादा क्या था।

अमोनियम नाइट्रेट एक अत्यंत खतरनाक विस्फोटक है, जिसका उपयोग बड़े धमाकों या विध्वंसक गतिविधियों में किया जा सकता है।

इसे अवैध खनन कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हाल के दिनों में दिल्ली और अरावली क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं में इसी तरह की सामग्री का प्रयोग सामने आने के कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

डीएसपी मिश्रा ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर यह कार्रवाई सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

अनुसंधान पूरी गंभीरता से जारी है और जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा। इस सफल ऑपरेशन से किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने में मदद मिली है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।

Tags:    

Similar News