New Year IMD Wheather Alert: आधी रात को बारिश बिगाड़ेगी पार्टी का मजा? दिल्ली में फुहारें तो यूपी में 'जीरो विजिबिलिटी' का अलर्ट
साल 2025 की विदाई बारिश और कोहरे के साथ हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-NCR में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे कनकनी बढ़ गई है।
नए साल के जश्न के दौरान भी बारिश की संभावना जताई गई है।
नई दिल्ली : साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए काफी ठंडी और नम रही।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से दिल्ली के कई हिस्सों और नोएडा-गुरुग्राम के कुछ इलाकों में तड़के और सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
इस अचानक हुई छिटपुट बारिश ने हवा में नमी बढ़ा दी है, जिससे सुबह की सैर पर निकले लोगों और काम पर जाने वालों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली-एनसीआर: बूंदाबांदी के साथ हुई साल की विदाई
आज सुबह दिल्ली के लोधी रोड, सफदरजंग और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में हल्की फुहारें पड़ी हैं। बूंदाबांदी के कारण सड़कों पर फिसलन और नमी बढ़ गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी हुई।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का नतीजा है, जो उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है।
दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और शाम को नए साल के जश्न के दौरान भी हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है।
तापमान में गिरावट और बढ़ती कनकनी
हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज का अधिकतम तापमान 18°C से 20°C के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 8°C तक गिर सकता है।
बारिश की वजह से हवा में मौजूद प्रदूषण के कण तो थोड़े कम हुए हैं, लेकिन कोहरे और नमी के मिश्रण ने 'स्मॉग' जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
उत्तर प्रदेश: कोहरे और बारिश का डबल अटैक
उत्तर प्रदेश में भी मौसम के दोहरे तेवर देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद और मेरठ में दिल्ली की तरह हल्की बूंदाबांदी हुई है, वहीं पूर्वांचल और मध्य यूपी के जिलों में घने कोहरे का कहर जारी है।
यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार, कोहरे और हल्की नमी के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
राजस्थान और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप
दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में भी सुबह हल्की बारिश की खबरें हैं। इसके साथ ही राजस्थान के चुरू और सीकर जैसे इलाकों में कड़ाके की शीतलहर चल रही है।
पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सीधी ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों के तापमान को सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे ला दिया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है।
नए साल के जश्न पर बारिश का साया
आज रात 12 बजे जब दुनिया नए साल का स्वागत कर रही होगी, तब दिल्ली-एनसीआर में फिर से हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि जो लोग खुले आसमान के नीचे जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वे रेनकोट या छाता साथ रखें।
1 जनवरी की सुबह भी घने कोहरे और हल्की नमी के साथ शुरू होने के आसार हैं, जिससे नए साल की पहली सुबह काफी ठंडी रहेगी।