Anant Chaturdashi 2025: मुंबई में गणेश विसर्जन के दिन कहां बंद रहेंगी सड़कें? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
अनंत चतुर्दशी 2025 पर गणेश विसर्जन के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। देखें किन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन और कहाँ होगी पार्किंग पर रोक।
Anant Chaturdashi 2025: मुंबई में कहां बंद रहेंगी सड़कें? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की लिस्ट
Anant Chaturdashi 2025: गणेशोत्सव अपने अंतिम पड़ाव पर है और अनंत चतुर्दशी के मौके पर शनिवार, 6 सितंबर को मुंबई में भव्य गणेश विसर्जन शोभायात्राएं निकलेंगी। लाखों भक्तों की भीड़ को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसका मकसद है कि सड़कों पर भीड़-भाड़ और जाम से बचा जा सके।
पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन महाराष्ट्र के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु और दर्शक शामिल होते हैं। ऐसे में पैदल और वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है। इसलिए शहर के कई इलाकों में सड़क बंद, डायवर्जन और पार्किंग पर रोक लागू की गई है।
कहां रहेंगी सड़कें बंद और कौन से रास्ते होंगे डायवर्ट?
साउथ मुंबई
- पद्मश्री गोवर्धन bafna चौक (प्रार्थना समाज जंक्शन) से विनोली जंक्शन तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- इसके लिए गाड़ियों को राजा राम मोहन राय रोड, बाटा जंक्शन, बालाराम रोड, नवजीवन जंक्शन, तारदेव सर्कल और नाना चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- नवजीवन जंक्शन से एम पावेल जंक्शन तक भी ट्रैफिक बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग: पट्ठे बापूराव रोड, जावजी दादाजी मार्ग, ओपेरा हाउस जंक्शन और महार्षि कर्वे रोड।
- उत्तर और दक्षिण मुंबई के बीच दबाव कम करने के लिए गाड़ियों को छत्रपति संभाजी महाराज कोस्टल रोड से जाने की सलाह दी गई है।
- भाई भंडारकर चौक (बधवार पार्क जंक्शन) से इंदु क्लिनिक जंक्शन और झूलेलाल मंदिर जंक्शन से संत गाडगे महाराज चौक तक ट्रैफिक रोका जाएगा।
- कोलाबा में कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग और रांभाऊ सालगांवकर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी।
चेम्बूर
- हेमू कालानी मार्ग (उमरशी बप्पा जंक्शन से बसंत पार्क जंक्शन तक) पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- गिदवानी मार्ग (गोल्फ क्लब से चेम्बूर नाका तक) पर ट्रैफिक रोका जाएगा।
- आर.सी. मार्ग (मरावली चर्च से चेम्बूर नाका) दोनों तरफ से भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा।
- पार्किंग पर रोक
- नथालाल पारेख मार्ग
- कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग
- पांडे रोड
- रांभाऊ सालगांवकर रोड
अन्य प्रतिबंध
- जरूरत पड़ने पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस रोड पर उत्तर की ओर जाने वाले वाहनों को इस्लाम जिमखाना से कोस्टल रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
- अनंत चतुर्दशी के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल रोड (गोल देवूल से प्रार्थना समाज जंक्शन तक) पूरी तरह बंद रहेगा।
पुलिस की अपील
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। भीड़ और जाम से बचने के लिए लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।