MP crime news: होटल में सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई ने बताया कि मृतक अक्षय कुशवाह अशोक नगर थाने में पदस्थ थे।
MP crime news
MP crime news: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शहर के एक होटल में अशोक नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुशवाह एक दिन पहले ही अशोक नगर से खरगोन पहुंचे थे और यहां होटल के कमरे नंबर 202 में ठहरे हुए थे। जब सुबह तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो होटल स्टाफ ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर होटल कर्मियों ने मैनेजर को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। जैसे ही दरवाजा खुला, पुलिसकर्मी हैरान रह गए — कमरे के अंदर सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह होटल की चादर से बने फंदे से पंखे पर लटके मिले। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई ने बताया कि मृतक अक्षय कुशवाह अशोक नगर थाने में पदस्थ थे। होटल स्टाफ द्वारा बार-बार दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने से शक हुआ और मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वीडियोग्राफी कराई, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया।
कमरे की होटल रजिस्टर से पहचान की गई, फिर अशोक नगर पुलिस अधिकारियों और परिजनों को सूचित किया गया। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फोन रिकॉर्ड, होटल स्टाफ से पूछताछ सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।