Satna News: बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, 12 रुपए बकाया राशि के लिए उपभोक्ता को भेजा नोटिस
सतना जिले में बिजली विभाग एक अनोखे कारनामे को लेकर चर्चा में है। कोठी बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को मात्र ₹12 की बकाया राशि के लिए नोटिस जारी कर दिया।
सतना जिले में बिजली विभाग एक अनोखे कारनामे को लेकर चर्चा में है। कोठी बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को मात्र ₹12 की बकाया राशि के लिए नोटिस जारी कर दिया। यह नोटिस जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, तेजी से वायरल होने लगा और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।
उपभोक्ता पीयूष अग्रवाल ने बताया कि वे लगातार समय पर बिजली बिल जमा करते आ रहे हैं और उनके नाम पर किसी भी तरह की बकाया राशि नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ₹12 के लिए नोटिस भेजना खुद में एक बड़ा सवाल है और विभाग की व्यवस्था पर भी शंका खड़ी करता है।
जब इस मामले में कोठी के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सेन से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह नोटिस गलती से उपभोक्ता तक पहुंच गया है। उनका कहना है कि उपभोक्ता समय पर बिल जमा कर रहा है और विभाग अब यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में इस तरह की भूल दोबारा न हो। यह मामला भले ही छोटी राशि का हो, लेकिन इससे विभागीय प्रणाली की खामियों का अंदाजा जरूर लगता है, जिसे उपभोक्ता गंभीरता से देख रहे हैं।