सड़क हादसे में लोकायुक्त TI के बेटे की मौत: लोडिंग टेंपो ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 साल के मासूम ने मौके पर तोड़ा दम, पत्नी गंभीर घायल

इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई सचिन पटेरिया के इकलौते चार वर्षीय बेटे यशवर्धन उर्फ ईशू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Updated On 2026-01-21 09:51:00 IST

राजधानी भोपाल से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई सचिन पटेरिया के इकलौते चार वर्षीय बेटे यशवर्धन उर्फ ईशू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी नेहा पटेरिया गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। एक पल की लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं।

जानकारी के अनुसार, सचिन पटेरिया अपने परिवार के साथ भदभदा स्थित 25वीं बटालियन परिसर में रहते हैं। सोमवार शाम नेहा पटेरिया अपने चार साल के बेटे ईशू के साथ ऑटो से पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रही थीं। जैसे ही उनका ऑटो रास्ते में पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और पीछे बैठा मासूम ईशू उछलकर सड़क पर जा गिरा।

हादसे के बाद लोडिंग टेंपो का पहिया मासूम के ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह मंजर देखकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। हादसे में नेहा पटेरिया और ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से दोनों को तत्काल हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ईशू को मृत घोषित कर दिया। नेहा की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि परिवार की सात वर्षीय बेटी हादसे के समय ट्यूशन में थी, जिससे वह इस दर्दनाक घटना का शिकार होने से बच गई। बेटे की मौत और पत्नी की गंभीर हालत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। कमलानगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में लोडिंग वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News

सीधी में रफ्तार का कहर: रेत से भरा ट्रक पलटा; क्लीनर की मौके पर मौत