सीधी में रफ्तार का कहर: रेत से भरा ट्रक पलटा; क्लीनर की मौके पर मौत

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित वाहनों के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

Updated On 2026-01-20 14:29:00 IST

MP Road Accident News

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित वाहनों के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला सीधी जिले से सामने आया है, जहां देर रात रेत से भरा एक ट्रक पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक में सवार क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह दुर्घटना शहर के व्यस्त गांधी चौक बाजार क्षेत्र में हुई, जहां हादसे के बाद सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते ट्रक संतुलन खो बैठा और सड़क पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि क्लीनर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं ड्राइवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

ड्राइवर की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

पुलिस के अनुसार यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक से अस्पताल चौक जाने वाले मार्ग का है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News

बरंगवा मेले में बड़ा हादसा टला: आकाश झूला उतारते वक्त पलटा हाइड्रा वाहन, मची अफरा-तफरी

भोपाल की पॉश सोसाइटी में हादसा: लिफ्ट के डक्ट में गिरने से बुजुर्ग की मौत, 8 दिन थे गायब