MP Weather Update: एमपी में पहाड़ों की बर्फबारी का असर, शहडोल में पारा 3 डिग्री तक गिरा

प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि भोपाल, शहडोल और रीवा संभाग में ठंड ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस सीजन का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है।

Updated On 2026-01-18 09:22:00 IST

MP Weather Today

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवाओं का असर अब मध्यप्रदेश में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि भोपाल, शहडोल और रीवा संभाग में ठंड ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस सीजन का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी और तेज सर्दी पड़ रही है। वहां से चलने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं। शनिवार को उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर समुद्र तल से करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 269 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम चली, जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ा। इसी वजह से प्रदेश में ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ गया है।

प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन महसूस की गई। मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में ठंडी हवाओं ने दिन और रात दोनों समय ठंड बढ़ा दी। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में शहडोल के बाद उमरिया प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगर प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, इंदौर में 9 डिग्री, ग्वालियर में 8.2 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और जबलपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा उमरिया के बाद राजगढ़ और खजुराहो में तापमान 5 डिग्री, मंडला में 5.4 डिग्री, रीवा में 5.5 डिग्री, नौगांव में 5.6 डिग्री, जबकि पचमढ़ी और दतिया में पारा 6.6 डिग्री तक पहुंच गया।

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा, जिससे अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News

भोपाल की पॉश सोसाइटी में हादसा: लिफ्ट के डक्ट में गिरने से बुजुर्ग की मौत, 8 दिन थे गायब