MP Road Accident: नरसिंहपुर जिले में तीन सडक़ हादसों में 2 लोगों की मौत, 5 घायल
नरसिंहपुर जिले में शनिवार को सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए तीन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।
Road Accident प्रतीकात्मक तस्वीर
नरसिंहपुर जिले में शनिवार को सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए तीन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
करेली–गाडरवारा मार्ग पर बड़ा हादसा
यातायात थाना प्रभारी ममता तिवारी ने बताया कि करेली-गाडरवारा मार्ग पर कौड़िया शुगर मिल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ग्राम कामती पिठहरा निवासी नाथूसिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। वे परिवार के साथ बाइक से यात्रा कर रहे थे।
गश्त के दौरान गाडरवारा से लौट रही पुलिस टीम ने घायल अवस्था में नाथूसिंह को सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत उन्हें अपने वाहन से गाडरवारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें डायल 112 की मदद से अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, दूसरी बाइक पर सवार युवक नशे की हालत में प्रतीत हो रहे थे।
कोतवाली थाना क्षेत्र में खड़ी बाइक से टक्कर
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरीनाका गांव के पास हुई। यहां एक खड़ी बाइक को पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली बाइक पर दो लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक भी नशे की हालत में थे।
एनएच-44 पर भिड़े वाहन, एक की मौत
तीसरी घटना नरसिंहपुर–सागर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर बरमान झिरना के पास शनिवार शाम हुई। यहां दो वाहनों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए।
बरमान चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने बताया कि बाइक सवार को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कूटी सवार घायल चांवरपाठा गांव के बताए जा रहे हैं, जो सीधे अस्पताल चले गए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
जांच जारी, नशे में वाहन चलाने पर सवाल
पुलिस तीनों ही मामलों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में नशे की हालत में वाहन चलाना हादसों की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।