Rajasthan weather: कोहरे के कारण सीकर में बस-ट्रक की भिड़ंत, 8 घायल; आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में सर्दी और कोहरे का असर अभी थमा नहीं है। बुधवार सुबह भी प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सीकर जिले में कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया।
राजस्थान में सर्दी और कोहरे का असर अभी थमा नहीं है। बुधवार सुबह भी प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सीकर जिले में कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के हरसावा गांव के पास धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। इसी दौरान एक बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी बस से टकरा गईं। इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर के सरकारी अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। शुरुआती जांच में कोहरे और कम दृश्यता को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
इधर, राजस्थान के मौसम को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इसके असर से 22 जनवरी को प्रदेश के 6 जिलों और 23 जनवरी को 10 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहने की चेतावनी दी गई है, जबकि पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी मौसम बिगड़ सकता है।
कोहरे के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा छाया रहा। जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा और अलवर में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। जयपुर को छोड़कर इन सभी शहरों में पारा सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। सबसे ठंडा इलाका पाली रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड और कोहरे ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।