भोपाल ट्रैफिक: बिना हेलमेट-सीट बेल्ट वालों पर होगा चालान, 460 जवान सड़कों पर तैनात

अगर आप दोपहिया या चारपहिया वाहन लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हेलमेट, सीट बेल्ट और जरूरी दस्तावेज साथ रखना अब बेहद जरूरी हो गया है।

Updated On 2026-01-21 14:17:00 IST

अगर आप दोपहिया या चारपहिया वाहन लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हेलमेट, सीट बेल्ट और जरूरी दस्तावेज साथ रखना अब बेहद जरूरी हो गया है। शहर की सड़कों और मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती साफ नजर आ रही है। तेज रफ्तार से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़े स्तर पर चालान अभियान शुरू किया है।

प्रशासन की ओर से इस विशेष अभियान के तहत करीब 460 ट्रैफिक जवानों को सड़कों पर उतारा गया है। शहर के 16 प्रमुख पॉइंट्स पर तेज रफ्तार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बीते मंगलवार को चली कार्रवाई में तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने और रेड लाइट जंप करने वाले वाहन चालकों पर करीब 1 लाख 35 हजार रुपये के चालान बनाए गए।

पिछले एक महीने में शहर में बढ़े सड़क हादसों और व्यस्त चौराहों पर जाम की समस्या को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया है। दिनभर चली इस कार्रवाई के दौरान दो हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए, जिनसे करीब 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

चेकिंग अभियान नए और पुराने दोनों शहर क्षेत्रों में चलाया गया। एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, लालघाटी, कोलार, करोंद, मिसरोद और अयोध्या बायपास जैसे प्रमुख इलाकों में वाहन चालकों की सघन जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर खास नजर रखी गई। इसके अलावा उल्टी दिशा में वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, ब्लैक फिल्म लगाने और तेज रफ्तार जैसे मामलों में भी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें ताकि हादसों से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News

सीधी में रफ्तार का कहर: रेत से भरा ट्रक पलटा; क्लीनर की मौके पर मौत