Rewa News: नाव पलटने से मछुआरे की मौत, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद
घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में एक नाव हादसा सामने आया है, जिसमें एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा बरुआ घाट स्थित टमस नदी में हुआ, जब 40 वर्षीय मछुआरा मछली पकड़ने के लिए नाव में सवार हुआ था। नाव पलटने के बाद मछुआरा नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चाकघाट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कैसे हुआ हादसा?
राजेश माझी (40), निवासी ग्राम बरौली ठाकुरान, सोमवार शाम करीब 5 बजे टमस नदी में मछली पकड़ने के लिए अपनी नाव में सवार होकर गए थे। बताया जा रहा है कि नाव डैम के समीप अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। राजेश नदी की गहरी धार में समा गए।
उनकी परिजनों को हादसे की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद चाकघाट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की।
एसडीआरएफ द्वारा शव बरामद
घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शोक का माहौल
राजेश माझी के अचानक निधन से उनके परिवार में शोक का माहौल है। वह मछली पकड़ने के पेशे से जुड़े हुए थे और रोज की तरह काम पर निकले थे, लेकिन यह दुखद घटना उनके परिवार के लिए एक बड़ा आघात बन गई।