MP Weather Update: एमपी में मावठा और कोहरे के बाद बढ़ेगी ठंड, 25 जनवरी से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

मध्यप्रदेश में मावठा गिरने और कोहरे की चादर छाने के बाद एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) भोपाल के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Updated On 2026-01-22 08:40:00 IST

MP Weather 

मध्यप्रदेश में मावठा गिरने और कोहरे की चादर छाने के बाद एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) भोपाल के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। गुरुवार को ग्वालियर-दतिया समेत प्रदेश के 5 जिलों में मध्यम कोहरा देखा गया, जबकि शुक्रवार से उत्तरी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं 25 जनवरी से रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और तेज महसूस होगी।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल पश्चिम-उत्तर भारत और उत्तरप्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) भी आगे बढ़ रहा है। इन मौसम प्रणालियों के कारण उत्तरप्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है। यही सिस्टम 23 और 24 जनवरी से मध्यप्रदेश में भी असर दिखाएंगे। 23 जनवरी को प्रदेश के 7 जिलों—ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 24 जनवरी को बादल छाए रह सकते हैं।

उत्तरी मध्यप्रदेश में फिलहाल कोहरे का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहा। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई अन्य जिलों में हल्के कोहरे ने सुबह के समय दृश्यता को प्रभावित किया।

ठंड की बात करें तो प्रदेश में कई जगह न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है। मंगलवार-बुधवार की रात मंदसौर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा राजगढ़ में 6.2 डिग्री, नौगांव में 7 डिग्री, शाजापुर में 7.1 डिग्री, कटनी के करौंदी में 7.6 डिग्री, दतिया में 7.9 डिग्री और खजुराहो में 8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के बड़े शहरों में भी सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा, जबकि भोपाल में 10.8 डिग्री, इंदौर में 12.2 डिग्री, उज्जैन में 12 डिग्री और जबलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और सिस्टम के गुजरने के बाद ठंडी हवाओं के कारण सर्दी और ज्यादा बढ़ सकती है।

Tags:    

Similar News