संजय गांधी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

रीवा स्थित संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया

Updated On 2026-01-22 14:11:00 IST

रीवा स्थित संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। कुछ समय के लिए अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बन गया, हालांकि बाद में प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

परिजनों के मुताबिक मृतक विवेक अग्निहोत्री सतना जाने के दौरान रामपुर बघेलान के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे के बाद उन्हें पहले रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर बताकर सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां भी स्थिति चिंताजनक बताई गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय भेज दिया। विवेक अग्निहोत्री रीवा के निपानिया वार्ड क्रमांक-1 के निवासी थे।

मृतक के साले रवि सिंह तिवारी का आरोप है कि संजय गांधी अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और एमआरआई जांच कराई और पैरों की हड्डियां टूटने व पसलियों में चोट की जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने यह कहकर आश्वस्त किया था कि मरीज की हालत स्थिर है और जान को कोई खतरा नहीं है।

परिजनों का यह भी आरोप है कि इलाज के दौरान विवेक अग्निहोत्री के कान से खून बह रहा था, जिसकी जानकारी कई बार डॉक्टरों को दी गई, लेकिन इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। आरोप है कि दोबारा जांच कराने से इनकार कर दिया गया, जिससे समय रहते सही इलाज नहीं मिल सका और मरीज की जान चली गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया।

इस पूरे मामले पर संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, फिर भी यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला शांत है और जांच प्रक्रिया जारी है।

Tags:    

Similar News