राजा हत्याकांड: पांचों आरोपियों को 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड, पुलिस का बड़ा खुलासा- सोनम ने राजा का शव खाई में फेंका; सोनम के भाई ने कहा- सजा-ए-मौत मिले

हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्या, पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा पर हत्या की साजिश का आरोप। जानिए मामले की पूरी जांच और अपडेट।

Updated On 2025-06-12 07:48:00 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड की ताजा अपडेट्स, पत्नी सोनम सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश होंगे। 

Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस चार आरोपियों को शिलॉन्ग लेकर जा रही है। बुधवार (11 जून) सुबह 11 बजे सोनम सहित पांचो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना में जैसे जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, नित नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। घटना ही हर छोटी बड़ी अपेडेट जानकारी के लिए हमारे हरिभूमि के इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की लाइव अपडेट्स 

Live Updates
2025-06-11 20:01 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी पांच आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद शिलांग सदर पुलिस स्टेशन वापस लाया गया।

 

2025-06-11 19:07 IST

मेघालय पुलिस ने हत्याकांड को लेकर एक नया खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि हत्या के दिन सोनम एक आरोपी को स्कूटी पर लेकर गई थी और राजा के शव को खुद सोनम ने साथी की मदद से खाई में फेंका।

2025-06-11 18:44 IST
 कोर्ट ने सभी आरोपियों को 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड पर भेजा

शिलॉन्ग पुलिस ने बुधवार को सोनम समेत सभी पांचों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मेघालय पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब सभी आरोपियों को आमने-सामने लाया जायेगा और पूछताछ की जाएगी। इस हत्या की साजिश रचने वाला असली मास्टरमाइंड कौन है? इसका पता इस एक हफ्ते में चल जायेगा। 

2025-06-11 18:33 IST
पुलिस को नहीं मिला अब तक मुख्य आरोपी का फ़ोन

शिलांग के ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एन.आर. मारक ने जानकारी दी कि सोनम रघुवंशी का मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हो सका है। वहीं, एक अन्य आरोपी से पूछताछ के दौरान उस कपड़े को जब्त कर लिया गया है, जिसे उसने हत्या के दिन पहना था। डीआईजी मारक ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई है और अब तक उन्हें आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब नहीं हो पाए हैं। पुलिस को जब कोर्ट से रिमांड मिलेगी, तब सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे यह साफ हो सके कि इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड कौन है।

2025-06-11 18:21 IST
सोनम ने राज को बताया मास्‍टरमाइंड

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं। डीआईजी मारक ने कहा कि सच तभी सामने आएगा जब सभी आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ होगी। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद साजिश की पूरी परतें खुलेंगी।

2025-06-11 18:06 IST
राजा रघुवंशी की भाभी का छलका दर्द

राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “सोनम के पास दो मोबाइल थे। वह कहती थी कि एक दफ्तर के लिए है और दूसरा निजी इस्तेमाल के लिए। मैंने उसे ज्यादा बात करते नहीं देखा, लेकिन वह लगातार मैसेज करती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था।”

उन्होंने गुस्से में कहा, “हमने एक अपना खोया है, अब हमें कुछ भी संतोष नहीं देगा। मैं मांग करती हूं कि सोनम को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। गोविंद (सोनम का भाई) ने माफी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी दी जाए, लेकिन हमें किसी की माफी नहीं चाहिए... सिर्फ इंसाफ चाहिए।”



2025-06-11 18:04 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। सभी को जज के सामने पेश कर पुलिस उनकी कस्टडी की मांग करेगी। कस्टडी मिलने के बाद मामले की आगे की जांच शुरू की जाएगी।


2025-06-11 15:22 IST
सोनम की भूमिका संदिग्ध, जांच अभी शुरुआती चरण में -एडिशनल एसपी

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने बयान दिया है कि, "आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से जुड़ी कागजी कार्रवाई की जा रही है, जिस कारण उनसे पूछताछ का अवसर नहीं मिल सका है।" उन्होंने आगे कहा, "सोनम रघुवंशी की संलिप्तता की संभावना जरूर है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि कर पाना संभव नहीं है, क्योंकि जांच अभी शुरुआती चरण में है।"

एसपी ने स्पष्ट किया कि, "फिलहाल जो भी जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है, वह ठोस नहीं कही जा सकती। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और नए तथ्य सामने आएंगे, हम उन्हें साझा करेंगे।"


2025-06-11 15:10 IST

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, अगर सोनम अपराधी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। राज कुशवाह हमारी गोदाम में काम करता था। पिछले तीन साल से सोनम उसे को राखी बांधती आ रही है। 



2025-06-11 14:40 IST

राजा रघुवंशी मर्डर: सोनम ने कबूली हत्या की बात

मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या की बात कबूल की है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने बताया कि सोनम ने हनीमून ट्रिप के दौरान राजा को मारने की साजिश करने और हत्या में सक्रिय भूमिका निभाने की बात स्वीकार की है। 

Tags:    

Similar News