Rewa Fire News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Rewa Fire News: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में एक मकान में अचानक आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

Updated On 2026-01-04 18:10:00 IST

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

Rewa Fire News: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में एक मकान में अचानक आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही महिला और बच्चों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मकान के दो कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। इस हादसे में करीब 8 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

यह आगजनी की घटना वार्ड क्रमांक 25 बाणसागर कॉलोनी के पास स्थित राजू उर्फ जफर के मकान में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण गद्दे में आग लगी, जो देखते ही देखते कमरों में फैल गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे आसपास के मकानों को बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया। घटना के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

मोहल्ले के एक युवक ने बताया कि सभी लोग रोज की तरह अपने काम में लगे थे, तभी अचानक आग लगने की आवाज आई। सबसे पहले बिजली कनेक्शन काटा गया, क्योंकि अंदर आग काफी फैल चुकी थी। लोगों ने बालू डालकर नीचे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, जबकि ऊपर की आग को भी जुगाड़ के जरिए काबू में लिया गया।

घटना के वक्त परिवार के सदस्य तेज धूप के कारण छत पर मौजूद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कमरे में रखे गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन बिजली की समस्या रहती है और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं।

Tags:    

Similar News