राजा हत्याकांड: पांचों आरोपियों को 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड, पुलिस का बड़ा खुलासा- सोनम ने राजा का शव खाई में फेंका; सोनम के भाई ने कहा- सजा-ए-मौत मिले

राजा रघुवंशी हत्याकांड की ताजा अपडेट्स, पत्नी सोनम सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश होंगे।
Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस चार आरोपियों को शिलॉन्ग लेकर जा रही है। बुधवार (11 जून) सुबह 11 बजे सोनम सहित पांचो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना में जैसे जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, नित नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। घटना ही हर छोटी बड़ी अपेडेट जानकारी के लिए हमारे हरिभूमि के इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की लाइव अपडेट्स
Live Updates
- 11 Jun 2025 8:01 PM IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी पांच आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद शिलांग सदर पुलिस स्टेशन वापस लाया गया।
#WATCH | Shillong, Meghalaya | All five accused in Raja Raghuvanshi murder case brought back to Shillong Sadar Police Station after being presented before District & Sessions Court pic.twitter.com/OXd2VzdyUZ
— ANI (@ANI) June 11, 2025 - 11 Jun 2025 7:07 PM IST
मेघालय पुलिस ने हत्याकांड को लेकर एक नया खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि हत्या के दिन सोनम एक आरोपी को स्कूटी पर लेकर गई थी और राजा के शव को खुद सोनम ने साथी की मदद से खाई में फेंका।
- 11 Jun 2025 6:44 PM IST
कोर्ट ने सभी आरोपियों को 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड पर भेजा
शिलॉन्ग पुलिस ने बुधवार को सोनम समेत सभी पांचों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मेघालय पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब सभी आरोपियों को आमने-सामने लाया जायेगा और पूछताछ की जाएगी। इस हत्या की साजिश रचने वाला असली मास्टरमाइंड कौन है? इसका पता इस एक हफ्ते में चल जायेगा।
- 11 Jun 2025 6:33 PM IST
पुलिस को नहीं मिला अब तक मुख्य आरोपी का फ़ोन
शिलांग के ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एन.आर. मारक ने जानकारी दी कि सोनम रघुवंशी का मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हो सका है। वहीं, एक अन्य आरोपी से पूछताछ के दौरान उस कपड़े को जब्त कर लिया गया है, जिसे उसने हत्या के दिन पहना था। डीआईजी मारक ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई है और अब तक उन्हें आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब नहीं हो पाए हैं। पुलिस को जब कोर्ट से रिमांड मिलेगी, तब सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे यह साफ हो सके कि इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड कौन है।
- 11 Jun 2025 6:21 PM IST
सोनम ने राज को बताया मास्टरमाइंड
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं। डीआईजी मारक ने कहा कि सच तभी सामने आएगा जब सभी आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ होगी। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद साजिश की पूरी परतें खुलेंगी।
- 11 Jun 2025 6:06 PM IST
राजा रघुवंशी की भाभी का छलका दर्द
राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “सोनम के पास दो मोबाइल थे। वह कहती थी कि एक दफ्तर के लिए है और दूसरा निजी इस्तेमाल के लिए। मैंने उसे ज्यादा बात करते नहीं देखा, लेकिन वह लगातार मैसेज करती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था।”
उन्होंने गुस्से में कहा, “हमने एक अपना खोया है, अब हमें कुछ भी संतोष नहीं देगा। मैं मांग करती हूं कि सोनम को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। गोविंद (सोनम का भाई) ने माफी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी दी जाए, लेकिन हमें किसी की माफी नहीं चाहिए... सिर्फ इंसाफ चाहिए।”
#WATCH | Indore, MP: Kiran Raghuvanshi, sister-in-law of Raja Raghuvanshi says, "Sonam had two phones, she used to tell us that one of those was for her office purposes and the other for her personal usage...I didn't see her regularly speaking over phone but she used to keep… pic.twitter.com/mPQiMqZfN2
— ANI (@ANI) June 11, 2025 - 11 Jun 2025 6:04 PM IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। सभी को जज के सामने पेश कर पुलिस उनकी कस्टडी की मांग करेगी। कस्टडी मिलने के बाद मामले की आगे की जांच शुरू की जाएगी।
#WATCH | Meghalaya | All five accused in Raja Raghuvanshi murder case brought to the District & Sessions Court, Shillong pic.twitter.com/mwRtf35XZy
— ANI (@ANI) June 11, 2025 - 11 Jun 2025 3:22 PM IST
सोनम की भूमिका संदिग्ध, जांच अभी शुरुआती चरण में -एडिशनल एसपी
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने बयान दिया है कि, "आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से जुड़ी कागजी कार्रवाई की जा रही है, जिस कारण उनसे पूछताछ का अवसर नहीं मिल सका है।" उन्होंने आगे कहा, "सोनम रघुवंशी की संलिप्तता की संभावना जरूर है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि कर पाना संभव नहीं है, क्योंकि जांच अभी शुरुआती चरण में है।"
एसपी ने स्पष्ट किया कि, "फिलहाल जो भी जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है, वह ठोस नहीं कही जा सकती। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और नए तथ्य सामने आएंगे, हम उन्हें साझा करेंगे।"
#WATCH | Shillong, Meghalaya | On Raja Raghuvanshi murder case, Addl SP East Khasi Hills, Ashish, says, "... Today, the paperwork is being done to forward the suspects to the court. So we didn't get time to question them... There is a strong possibility that she (Sonam… pic.twitter.com/TysXQj4EFq
— ANI (@ANI) June 11, 2025 - 11 Jun 2025 3:10 PM IST
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, अगर सोनम अपराधी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। राज कुशवाह हमारी गोदाम में काम करता था। पिछले तीन साल से सोनम उसे को राखी बांधती आ रही है।
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi's brother Govind says "If Sonam is the culprit, she should be hanged..." pic.twitter.com/rR4HmzYedE
— ANI (@ANI) June 11, 2025 - 11 Jun 2025 2:40 PM IST
राजा रघुवंशी मर्डर: सोनम ने कबूली हत्या की बात
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या की बात कबूल की है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने बताया कि सोनम ने हनीमून ट्रिप के दौरान राजा को मारने की साजिश करने और हत्या में सक्रिय भूमिका निभाने की बात स्वीकार की है।