अंबेडकर पोस्टर विवाद: एडवोकेट अनिल मिश्रा को हाईकोर्ट से झटका, अब 5 जनवरी को सुनवाई

ग्वालियर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर जलाने के मामले में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट अनिल मिश्रा और उनके तीन साथियों को हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल सकी है।

Updated On 2026-01-04 15:24:00 IST

एडवोकेट अनिल मिश्रा

ग्वालियर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर जलाने के मामले में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट अनिल मिश्रा और उनके तीन साथियों को हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल सकी है। रविवार, 4 जनवरी को इस मामले में हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच में सुनवाई हुई, लेकिन जमानत को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया।

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं। हालांकि, स्पेशल बेंच ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत पर फैसला सुरक्षित नहीं किया और अगली सुनवाई के लिए सोमवार, 5 जनवरी की तारीख तय कर दी। अब सभी की निगाहें सोमवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं।

इस मामले को लेकर ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में काफी चर्चा है। डॉ. अंबेडकर से जुड़े विवाद के कारण मामला संवेदनशील बना हुआ है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही जमानत को लेकर लगातार कानूनी प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को होने वाली सुनवाई में यह स्पष्ट होगा कि अदालत आरोपियों को जमानत देती है या उन्हें अभी और न्यायिक हिरासत में रहना होगा।

Tags:    

Similar News