राजा रघुवंशी की भाभी का छलका दर्द राजा रघुवंशी की... ... पांचों आरोपियों को 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड, पुलिस का बड़ा खुलासा- सोनम ने राजा का शव खाई में फेंका; सोनम के भाई ने कहा- सजा-ए-मौत मिले
राजा रघुवंशी की भाभी का छलका दर्द
राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “सोनम के पास दो मोबाइल थे। वह कहती थी कि एक दफ्तर के लिए है और दूसरा निजी इस्तेमाल के लिए। मैंने उसे ज्यादा बात करते नहीं देखा, लेकिन वह लगातार मैसेज करती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था।”
उन्होंने गुस्से में कहा, “हमने एक अपना खोया है, अब हमें कुछ भी संतोष नहीं देगा। मैं मांग करती हूं कि सोनम को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। गोविंद (सोनम का भाई) ने माफी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी दी जाए, लेकिन हमें किसी की माफी नहीं चाहिए... सिर्फ इंसाफ चाहिए।”
Update: 2025-06-11 12:36 GMT