MP को मिली सौगात: पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की हुई शुरुआत, सीएम बोले- ‘हम दूरियों को नहीं, दिलों को जोड़ रहे’

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में पर्यटन विभाग नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं, अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पिछले एक वर्ष में “पीएमश्री वायु सेवा” के तहत 10,000 से अधिक पर्यटक हवाई यात्रा कर चुके हैं।

Updated On 2025-11-02 10:41:00 IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब हवाई यात्रा सिर्फ परिवहन का साधन नहीं रहेगी, बल्कि यह एक आनंददायक और अनुभवपूर्ण यात्रा बनेगी। उन्होंने शनिवार को राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित विशेष समारोह में “पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा” का शुभारंभ किया। यह अवसर राज्य के 70वें स्थापना दिवस का था, जब मध्यप्रदेश ने न केवल नई उड़ानें भरीं, बल्कि पर्यटन और विमानन क्षेत्र में इतिहास रच दिया। मुख्यमंत्री ने कहा- “हम प्रदेश की दूरियों को नहीं, बल्कि दिलों और अनुभवों को जोड़ने जा रहे हैं।”

शुरू हुई इंट्रा स्टेट एयर सर्विस

डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश अब देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने राज्य के भीतर एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर टूरिज्म सेवा (Intra-State Air Services) शुरू की है। इन सेवाओं का उद्देश्य है पर्यटन को गति देना, समय की बचत करना और यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करना। उन्होंने कहा कि यह पहल सिर्फ उड़ानों की नहीं, बल्कि एक “आत्मनिर्भर और कनेक्टेड मध्यप्रदेश” की दिशा में बड़ा कदम है।

तीन प्रमुख सेक्टरों में शुरू हुई पीएमश्री हेली सेवा

शुरुआती चरण में तीन प्रमुख सेक्टरों में हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई हैं —

भोपाल – मढ़ई – पचमढ़ी सेक्टर

इंदौर – उज्जैन – ओंकारेश्वर सेक्टर

जबलपुर – कान्हा – बांधवगढ़ सेक्टर

अब जहां भोपाल से सड़क मार्ग से पचमढ़ी पहुंचने में 5 घंटे से ज्यादा लगते थे, वहीं हेलीकॉप्टर सेवा से पर्यटक सिर्फ 45 मिनट में पहुंच जाएंगे।

इंदौर से एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन संभव होंगे।

टूरिज्म, इकोनॉमी और रोजगार – तीनों को नई दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का सशक्त स्तंभ है। इस नई सेवा से न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में रोजगार, होम-स्टे व्यवसाय और स्थानीय उत्पादों के विपणन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, हेलीकॉप्टर चार्टर कंपनियों, पर्यटन एजेंसियों, गाइड्स और महिला स्व-सहायता समूहों को भी नए अवसर प्राप्त होंगे।

“पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा” की सबसे बड़ी विशेषता इसका एंड टू एंड टूर पैकेज है। यात्रियों को घर से पिकअप, हेलीपैड तक टैक्सी, होटल स्टे, मंदिर दर्शन, जंगल सफारी, और गाइड सर्विस  सब कुछ एक ही पैकेज में मिलेगा। यात्रा के अंत में यात्रियों को सुरक्षित वापसी की सुविधा भी दी जाएगी। यानी, पर्यटक को सिर्फ यात्रा का आनंद लेना है, बाकी सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी।

70वें स्थापना दिवस पर ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल पर्यटन सुविधा नहीं, बल्कि “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2047” की दृष्टि का हिस्सा है। लक्ष्य है, वर्ष 2030 तक पर्यटकों की संख्या दोगुनी करना और पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था का आकार ₹50,000 करोड़ तक पहुंचाना।

देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन के माध्यम से महिलाओं को पर्यटन, आतिथ्य और हस्तकला क्षेत्र में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।

पर्यटन का नया गंतव्य

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में पर्यटन विभाग नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं, अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पिछले एक वर्ष में “पीएमश्री वायु सेवा” के तहत 10,000 से अधिक पर्यटक हवाई यात्रा कर चुके हैं।


Tags:    

Similar News