MP Weather Update Today: मानसून कमजोर पड़ा, अगले 4 दिन तेज बारिश से राहत, ज्यादातर जिलों में धूप खिली 

मध्यप्रदेश में पिछले तीन महीने में 41.7 इंच बारिश हुई है, लेकिन मानसून अब कमजोर पड़ गया है। इस सप्ताह तेज बारिश की उम्मीद कम ही है। गुरुवार को ज्यादातर जिलों में धूप खिली है।

Updated On 2024-09-19 10:23:00 IST
MP का मौसम: भोपाल, जबलपुर सहित 18 जिलों में 4.3° तक बढ़ा पारा; इन 7 शहरों में बूंदाबांदी, 12 के बाद बारिश

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। 22 सितंबर तक एमपी में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। गुरुवार को भी ज्यादातर जिलों में धूप खिली हुई है। लोकल सिस्टम बनने से कुछ जगह पानी गिर सकता है। 

बुधवार को पूर्वी और उत्तरी मप्र के कुछ जिलों तेज बारिश हुई है। ग्वालियर में तेज बारिश से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। भिंड मुरैना और टीकमगढ़ में भी तेज पानी गिरा है। 

सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक 41.7 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जो कि सामान्य बारिश से 12 फीसदी ज्यादा है। मंडला, सिवनी, श्योपुर, भोपाल, सागर और निवाड़ी जैसे कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा 50 इंच या उससे अधिक पहुंच गया। रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। ज्यादातर जिलों में सामान्य से भी कम पानी गिरा है। 

यह भी पढ़ें: रतलाम में जल सत्याग्रह: कुड़ेल नदी के पानी में 12 घंटे बैठे रहे दर्जनों किसान, पुल निर्माण की मांग 

रीवा में 4.1 इंच पानी गिरा
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई है। रीवा में सबसे ज्यादा 4.1 इंच पानी गिरा। ग्वालियर में 3.7 इंच, सीधी में 2.9 इंच, छतरपुर में 3.2 इंच और सतना में 2.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, रायसेन, दमोह, बैतूल, भिंड, उमरिया, टीकमगढ़ और मंडला जिलों में भी हल्की बारिश हुई है।

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा