रीवा में भीषण सड़क हादसा: मैजिक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत; तीन घायल

सगरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात मैजिक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में पिता और उसकी पांच वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated On 2026-01-12 13:13:00 IST

Road Accident प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सगरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात मैजिक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में पिता और उसकी पांच वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा लक्ष्मणपुर चौकी क्षेत्र के लौवा बाजार में हुआ, जहां टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डेल्ही गांव निवासी विश्वकर्मा परिवार बाइक से सीधी की ओर जा रहा था। इसी दौरान रीवा से लालगांव की ओर जा रही ऑटो मैजिक से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार पांचों लोग सड़क पर दूर जा गिरे और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। सूचना मिलते ही सगरा पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने 5 वर्षीय इसिका विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल पिता सुनील विश्वकर्मा (34) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके से मैजिक वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Tags:    

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा