MP News: युवक ने पंडिताई करके पत्नी को सब-इंस्पेक्टर बनाया, अब वाइफ ने मांगा तलाक; कहा- इनके पहनावे से आती है शर्म
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और सामाजिक सोच को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और सामाजिक सोच को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने पति से तलाक की अर्जी दाखिल की है। हैरानी की बात यह है कि जिस पति ने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, उसके अफसर बनने के सपने को पूरा करने में आर्थिक और मानसिक सहयोग दिया, वही पति अब उसकी नजर में शर्मिंदगी की वजह बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी एक पंडित से हुई थी, जो पूजा-पाठ कर परिवार का पालन-पोषण करता है। शादी के समय महिला पुलिस विभाग में नौकरी पाना चाहती थी। पति ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा उसकी पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी में लगाया। लेकिन जैसे ही महिला का चयन सब-इंस्पेक्टर पद पर हुआ, उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा।
आरोप है कि नौकरी लगते ही पत्नी ने पति से अपना पहनावा बदलने, चोटी कटवाने और पंडिताई का काम छोड़ने की शर्त रख दी। पति ने अपनी पहचान और परंपरा छोड़ने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर महिला ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।
पत्नी का कहना है कि पति का धोती-कुर्ता पहनना और शिखा रखना उसे समाज में शर्मिंदगी महसूस कराता है। उसका मानना है कि एक पुलिस अधिकारी की सामाजिक छवि के अनुरूप उसका पति ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं पति का कहना है कि वह अपनी धार्मिक पहचान और पेशे को नहीं छोड़ सकता और इसी वजह से पत्नी ने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया।
यह मामला फिलहाल भोपाल के जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है। काउंसलरों ने पति-पत्नी के बीच समझौता कराने की कई कोशिशें कीं, लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही। उसने साफ कह दिया है कि वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। अब कोर्ट पूरे मामले की परिस्थितियों को देखते हुए आगे का फैसला करेगा।