नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल
सोहागपुर से पिपरिया जा रही कटियार कंपनी की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 11 से अधिक यात्री घायल हो गए।
bus-accident
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। सोहागपुर से पिपरिया जा रही कटियार कंपनी की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 11 से अधिक यात्री घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सामान्य गति से पिपरिया की ओर जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कई लोग बस के अंदर फंस गए। कुछ यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बस का पिछला कांच तोड़ना पड़ा। हादसे के तुरंत बाद आसपास से गुजर रहे स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और राहत कार्य शुरू किया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से बस को सीधा किया गया, जिससे अंदर फंसे बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार या ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।