Summer Special 2025: समर सीजन में नियमित ट्रेनें फुल, किराया 30% से है ज्यादा, भोपाल रेल मंडल से गुजरेगी ये स्पेशल Train

भोपाल रेल मंडल से करीब 24 से अधिक समर स्पेशल ट्रेनें हाल्ट लेकर गुजरेगी। इन ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को नियमित ट्रेनों की अपेक्षा 20 से 30 फीसदी तक अधिक किराया देना पड़ेगा।

Updated On 2025-04-26 10:39:00 IST
Summer Special Train 2025

Summer Special Train 2025 :  समर सीजन को लेकर एक तरफ जहां नियमित ट्रेनें फुल हो गई है। रेलवे इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की वजह यात्री सुविधा को लेकर लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। भोपाल रेल मंडल से करीब 24 से अधिक समर स्पेशल ट्रेनें हाल्ट लेकर गुजरेगी। इन ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को नियमित ट्रेनों की अपेक्षा 20 से 30 फीसदी तक अधिक किराया देना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार रेलवे को यात्री भार से होने वाली आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए समर सीजन में अधिक से अधिक कमाई के लिए विभिन्न जोन व मंडलों द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों के नाम पर रेलवे हर माह हजारों यात्रियों से रूटीन की ट्रेनों की तुलना में 20 से 30 फीसदी अधिक किराया वसूलेगा। यात्रियों को एसी कोच में सफर के लिए नियमित ट्रेनों की अपेक्षा 300 रुपए तक और स्लीपर में 150 रुपए तक किराया देना पड़ेगा।  

पहले लगाए जाते थे अतिरिक्त कोच अब चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें
जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले तक रेलवे यात्री ट्रेनों में भीड़-भाड़ अधिक होने पर खास-तौर पर समर सीजन में जनरल से लेकर स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाते थे। जिन में कई बार 3 से 5 कोच को बढ़ाया जाता थे। लेकिन अब रेलवे ने इन अतिरिक्त कोचो को लगाने  वजह सिर्फस्पेशल ट्रेनों का संचालित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में पमरे जोन के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि
रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन है। इसके हिसाब से पमरे जोन से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की आवश्यकता होगी। उनमें अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

इन दिनों स्टेशन व ट्रेनों में दिख रही भीड़-भाड़
समर सीजन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी शादियों का सीजन चल रहा है। इसके चलते स्टेशन व ट्रेनों अधिक -भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है। स्लीपर से लेकर एसी कोच पूरी तरह फुल नजर आ रहे है। तो वही स्टेशन पर भी यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

भोपाल से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की 24 अप्रैल से 4 मई तक यह है स्थिति
भोपाल से वाराणसी  
ट्रेन नंबर व नाम   थर्ड एसी    स्लीपर

  1. 11071 कामायनी एक्सप्रेस 50 वेटिंग    रिग्रेट
  2. 19305 दादर कामाख्या एक्सप्रेस   रिग्रेट  रिग्रेट
  3. 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 26 वेटिंग   रिग्रेट

भोपाल से पटना  
ट्रेन नंबर व नाम   थर्ड एसी   स्लीपर
19435 अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस    रिग्रेट  रिग्रेट
भोपाल से दिल्ली  

  1. ट्रेन नंबर व नाम     थर्ड एसी स्लीपर
  2. 12919 मालवा एक्सप्रेस 46 वेटिंग    रिग्रेट
  3. 12155 भोपाल एक्सप्रेस 39 वेटिंग   47 वेटिंग
  4. 12649 संपर्क क्रांति 31 वेटिंग 51 वेटिंग
  5. 22221 राजधानी एक्सप्रेस 24 वेटिंग 00

भोपाल से रायपुर  
ट्रेन नंबर व नाम   थर्ड एसी स्लीपर

  1. 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस  27  वेटिंग 44 वेटिंग
  2. 12808 समता एक्सप्रेस 30  वेटिंग 51 वेटिंग
  3. 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस  29  वेटिंग     42  वेटिंग
  4. 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस 38 आरएसी  49  वेटिंग।

भोपाल से गोरखपुर  
ट्रेन नंबर व नाम   थर्ड एसी स्लीपर

  1. 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस   रिग्रेट रिग्रेट
  2. 12512 राप्ती सागर एक्सप्रेस  65  वेटिंग रिग्रेट

 
पमरे जोन से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनें  
रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सायं 16:30 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:15 बजे सहरसा पहुंचेगी। 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सायं 18:30 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन रात 21:10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 15:40 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और तीसरे दिन सायं 18:55 बजे अगरतला पहुंचेगी। 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को सायं 17:20 बजे अगरतला से रवाना होगी और तीसरे दिन सायं 16:35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

रानी कमलापति-हड़पसर (पुणे)साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01667 रानी कमलापति-हड़पसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को सुबह 08:35 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और दूसरे दिन मध्य रात्रि 00:30 बजे हड़पसर पहुंचेगी। 01668 हड़पसर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को प्रात: 06:30 बजे हड़पसर से रवाना होगी और उसी दिन रात 22:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

Similar News