सीएम मोहन यादव आज करेंगे भोपाल मेट्रो का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री खट्टर होंगे शामिल
आज शाम केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
आज का दिन भोपाल के इतिहास में मील का पत्थर बन गया है। करीब सात साल के लंबे इंतजार के बाद राजधानी भोपाल को आखिरकार मेट्रो सिटी का दर्जा मिलने जा रहा है। आज शाम केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर दोनों नेताओं ने सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर सफर भी करेंगे।
भोपाल मेट्रो का उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद होंगे।
उद्घाटन से पहले सुभाष नगर से एम्स तक के सभी 8 मेट्रो स्टेशनों को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है। इन स्टेशनों में सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स शामिल हैं। मेट्रो जब उद्घाटन यात्रा पर निकलेगी तो यह हर स्टेशन पर रुकेगी, जहां मौजूद लोगों ने तालियों के साथ इसका स्वागत करेंगे।
भोपाल मेट्रो प्रशासन के अनुसार, स्टेशन परिसरों के बाहर सड़क, स्लोप और अन्य कुछ कार्य अभी बाकी हैं, जिन्हें अगले तीन महीनों में पूरा किया जाएगा। हालांकि अधिकारियों ने साफ किया है कि इन कार्यों से मेट्रो संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
21 दिसंबर से आम यात्रियों के लिए भोपाल मेट्रो सेवा पूरी तरह शुरू हो जाएगी। सुबह 9 बजे पहली मेट्रो एम्स स्टेशन से रवाना होगी। पहले दिन दोनों दिशाओं में कुल 17 ट्रिप चलेंगी, जिनमें एम्स से सुभाष नगर के बीच 9 और सुभाष नगर से एम्स के बीच 8 ट्रिप शामिल होंगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट और रैम्प की व्यवस्था की गई है। डीबी मॉल, सुभाष नगर और एमपी नगर स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं। वहीं रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को रेलवे स्टेशन से सीधे जोड़ा गया है, जिससे ट्रेन से उतरने वाले यात्री आसानी से मेट्रो पकड़ सकेंगे। एम्स स्टेशन पर भी फुट ओवरब्रिज के जरिए यात्री सीधे अस्पताल परिसर तक पहुंच सकेंगे।