बालाघाट में पुलिस मुठभेड़: सर्च ऑपरेशन में दो नक्सली ढेर, एक पर था 29 लाख तो दूसरे पर 14 लाख का इनाम

Police Encounter Balaghat: बालाघाट में पुलिस मठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर हो गए। एमपी-छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ में इन दोनों को पुलिस में मार गिराया।

Updated On 2024-04-02 09:30:00 IST
Police Encounter Balaghat

Police Encounter Balaghat: बालाघाट में पुलिस मठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर हो गए। एमपी-छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मंगलवार तड़के मिले शव
पुलिस को मंगलवार तड़के 2 नक्सलियों के शव मिले। इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदात में शामिल रहे 29 लाख के इनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और 14 लाख के इनामी नक्सली रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम शामिल हैं। रघु पर 3 स्टेट की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था।

एक एके-47 भी किया गया जब्त
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि नक्सलियों से 1 एके-47, एक बारह बोर की राइफल और दैनिक जरूरत का सामान बरामद किया है। इस मुठभेड़ में और नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।

Similar News