Bhopal: भोपाल स्टेशन के यात्रियों को फिर से मिलेगा ठंडा और सस्ता पानी, शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया

Bhopal: भोपाल सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पिछले करीब 6-7 माह से बंद पड़ी वाटर वेंडिंग मशीनें अगले माह से फिर शुरू हो सकती है। इसके बाद यात्रियों एक बार फिर से शीतल व ठंडा पानी मिल सकेगा। 

Updated On 2025-04-27 19:37:00 IST
भोपाल रेलवे स्टेशन।

Bhopal: भोपाल सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पिछले करीब 6-7 माह से बंद पड़ी वाटर वेंडिंग मशीनें अगले माह से फिर शुरू हो सकती है। इसके बाद यात्रियों एक बार फिर से शीतल व ठंडा पानी मिल सकेगा। 

रेलवे ने भोपाल मंडल के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन को फिर से शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारी के अनुसार दस दिनों में प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद वाटर वेंडिंग मशीनों के माध्यम से यात्रियों को न केवल शुद्ध और ठंडा पेयजल मिलेगा, बल्कि यह पानी नाममात्र मूल्य पर उपलब्ध होगा, जिससे जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। 

200 से अधिक ट्रेनों का होता है संचालन
भोपाल स्टेशन पर रोजाना 200 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। इन ट्रेनों से रोजना करीब 50 हजार यात्रियों तक पहुंचता है। ऐसे में यह एकमात्र बड़ा स्टेशन है, जहां यात्रियों को हर समय बड़ी संख्या में पानी की जरूरत होती है। वाटर वेंडिंग मशीनें बंद होने के कारण यात्रियों को या तो स्टेशन परिसर में मौजूद प्याऊ से पानी लेना पड़ रहा है या फिर वे बाहर से बोतलबंद पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं।

रेलवे ने शुरू की प्रक्रिया, टेंडर जारी
रेलवे ने इस योजना के तहत टेंडर जारी कर प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। चयनित एजेंसियों के माध्यम से यह मशीनें जल्द ही प्रमुख स्टेशनों पर स्थापित की जाएंगी। इन मशीनों से यात्रियों को आरओ शुद्धिकृत ठंडा पानी मिलेगा, जो बाजार दर की तुलना में काफी सस्ता होगा। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी समय यात्री इसका लाभ उठा सकें।

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 5% बढ़ोतरी, CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा

भोपाल, बीना, इटारसी स्टेशनों पर होगी शुरूआत
वाटर वेंडिंग मशीनों की शुरूआत भोपाल, बीना, इटारसी, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, नर्मदापुरम जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है। इन स्टेशनों पर रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं और गर्मियों में ठंडे पानी की मांग काफी बढ़ जाती है। इस सुविधा से उन्हें आसानी से कम कीमत में स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा।

तकनीकी रूप से उन्नत मशीनें
इन वेंडिंग मशीनों में स्वचालित डिस्पेंसिंग सिस्टम, टच स्क्रीन इंटरफेस, डिजिटल पेमेंट विकल्प, और जल आपूर्ति की निगरानी के लिए सेंसर तकनीक लगाई जाएगी। इसके साथ ही आटो कट फीचर भी होगा ताकि पानी की बबार्दी रोकी जा सके।

पानी की कीमत होगी किफायती
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाटर वेंडिंग मशीनों से यात्री 2 रुपये में 300 एमएल, 3 रुपये में 500 एमएल और 5 रुपये में 1 लीटर पानी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यात्री अपनी बोतलें भी रिफिल कर सकेंगे, जिससे प्लास्टिक उपयोग में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Similar News