2 घंटे चौराहे पर ड्यूटी करेंगे MP के मंत्री: इंदौर को नंबर-1 बनाने कैलाश वियजवर्गीय ने लिया बड़ा संकल्प 

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दो घंटे चौराहे पर ट्रैफिक जवान के तौर ड्यूटी करेंगे। मंगलवार को मीडिया को बताया कि इंदौर शहर को स्वच्छता के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में नंबर 1 बनाना है। इसके लिए मैं ट्रैफिक मित्र बनाए जाएंगे।

Updated On 2024-08-06 19:02:00 IST
इंदौर ट्रैफिक में नंबर वन बनाने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का संकल्प।

Indore traffic system: देश के सबसे स्वच्छ शहर को इंदौर को ट्रैफिक में नंबर बनाने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा संकल्प लिया है। हर सप्ताह दो घंटे वह चौराहों पर ड्यूटी करेंगे। ताकि, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके। सोमवार 5 अगस्त को एक कार्यक्रम में शहर के अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील की। 

इंदौर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के अभियान की शुरुआत सोमवार को हुई। इस दौरान ट्रैफिक मित्रों का सम्मान करते हुए  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, इंदौर को विकसित होते देख रहे हैं। सफाई और हरियाली में हमारा इंदौर नंबर वन बन चुका है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था हमारे शहर के लिए बदनुमा दाग है, इसे सालभर में सही करना है। 

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले-

  • मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, स्वच्छता मित्र की तर्ज पर पूरे शहर में ट्रैफिक मित्र बनाए जाएंगे। जो खाली समय में आसपास के चौराहों पर ड्यूटी करेंगे। विजयवर्गीय ने कहा, मैं जब इंदौर में रहूंगा दो घंटे किसी चौराहे पर ड्यूटी करूंगा।
  • मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, जनसंख्या के हिसाब से इंदौर में वाहन भी ज्यादा हैं। कार वालों को सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करेंगे। पहले गरीब लोग साइकिल से चलते थे, लेकिन अब अमीर भी सेहत ठीक रखने साइकिल चलाएंगे। 
  • कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, साइकिल से सेहत ही नहीं ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधरेगी। उन्होंने इंदौर में नशे के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। कहा, युवाओं को नशे से दूर रहना होगा। 

Similar News