इंदौर में भीषण हादसा: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन टैंकर से भिड़ा, 6 की मौत, 16 घायल 

Indore Accident News:  मध्य प्रदेश के महू (इंदौर) में शुक्रवार (7 फरवरी) तड़के 3 बजे उज्जैन से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन टैंकर से टकरा गया।

Updated On 2025-02-07 15:51:00 IST
सड़क हादसों में बीते दो दिनों में तीन लोगों की हो चुकी है मौत

Indore Accident News: मध्य प्रदेश के महू (इंदौर) में शुक्रवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर में जा घुसी। मानपुर के पास हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 16 लोग घायल हैं। उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव से उज्जैन आए थे। बाबा महाकाल के दर्शन कर वह ट्रैवलर से लौट रहे थे, तभी शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एक्सीडेंट हो गया। 17 घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चा पीआईसीयू में एडमिट है। शेष का अन्य वार्डों में उपचार चल रहा है। 

राऊ-खलघाट हाईवे पर हादसा 
इंदौर में मानपुर पुलिस के मुताबिक, राऊ-खलघाट हाईवे पर भेरुघाट उतर रही ट्रैवल्स नंबर DD01 X 9889 ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी। फिर टैंकर (MP09 HG 8024) में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम के साथ एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि, तीन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक 6 लोग जान गंवा चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली करवाया कैंपस; प्रिंसिपल को मिला था ई-मेल

सेंधवा और धरमपुरी युवकों की मौत 
हादसे में जान गंवाने वाला बाइक सवार हिमांशु हिमांशु धरमपुरी और शुभम सेंधवा का रहने वाला था। ट्रैवलर सवार दो महिलाओं सहित 4 लोगों ने इस हादसे में जान गंवाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिया है।  

Similar News