Indore: दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली करवाया कैंपस; प्रिंसिपल को मिला था ई-मेल

schools received bomb threat
X
इंदौर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, इसके बाद कैंपस खाली करवाया गया।
Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली कराया गया।

Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार को दो प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली कराया गया। खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को मंगलवार सुबह 5.59 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में सुबह करीब 9.30 बजे स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया। इसके बाद बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों स्कूलों में 5 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।

तमिलनाडु से आया धमकी भरा ई-मेल
राजेंद्र नगर थाना टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि दोनों स्कूलों से सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गया था। छात्रों में अफरा तफरी मची थी। पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और हर जगह की तलाशी ली। वहां जांच में कुछ नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडु से आया है।

20 से ज्यादा जवान चेकिंग में जुटे
टीआई बिरथरे ने बताया, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम मौके पर जांच कर रही है। पूरे थाने के 20 से ज्यादा जवान चेकिंग कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से फर्जी ई-मेल लग रहा है। इसे भेजने वाले का पता लगा रहे हैं। बच्चों और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है।

इस ईमेल पर भेजी थी धमकी
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया, ईमेल तमिल भाषा में आया है। इसे हिंदी और इंग्लिश में कन्वर्ट कराया जा रहा है। ईमेल में लिखा था कि स्कूल में आरडीएक्स फिट कर दिया है। पूरा स्कूल दोपहर 1.30 बजे बम से उड़ जाएगा। इसलिए बच्चों को तत्काल वहां से निकालिए। यह ईमेल gundakulam_jagan@hotmail.com एड्रेस से आया है। इसमें कुछ शब्द तमिल भाषा में भी लिखे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story