इंदौर में  WhatsApp पर मैसेज भेजकर कहा तलाक-तलाक-तलाक, पुलिस ने दर्ज किया केस

मध्यप्रदेश के इंदौर में पति ने पत्नी को वाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजकर तीन बार तलाक कह दिया। महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Updated On 2024-01-02 11:58:00 IST
पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

इंदौर। इंदौर में रावजी बाजार पुलिस ने तीन तलाक के मामले में खजराना के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को वाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजकर तीन बार तलाक कह दिया। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। 

2021 में हुई थी शादी 
पुलिस के मुताबिक, रावजी बाजार में रहने वाली एक महिला ने थाने आकर शिकायत की थी कि उसके पति मोहम्मद इरफान ने उसे तीन तलाक दे दिया। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच में सामने आया कि 2021 में दोनों की शादी हुई। बीमार होने के चलते आए दिन पति विवाद करता है।

काजी के सामने पत्नी को साथ रखने से कर दिया इनकार 
पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को उसने अपनी पत्नी के मोबाइल पर वाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजकर तीन बार तलाक कहा। इसके बाद जब उन्हें शहर काजी के यहां बुलाया तो यहां भी इरफान ने तीन तलाक कहकर अपनी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया।

Tags:    

Similar News