MP Weather Alert: एमपी में घना कोहरा, 24 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट; 50 मीटर तक सिमटी विजिबिलिटी
प्रदेश के करीब आधे हिस्से में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 24 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा में छाया सीजन का पहला घना कोहरा।
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच अब घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है। प्रदेश के करीब आधे हिस्से में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 24 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में हालात ऐसे हैं कि दृश्यता घटकर सिर्फ 50 मीटर तक रहने की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में सुबह के समय कुछ ही दूरी पर देख पाना बेहद मुश्किल हो सकता है।
वहीं भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां कोहरे के कारण 1 से 2 किलोमीटर तक ही विजिबिलिटी रहने का अनुमान है।
रीवा सबसे ज्यादा प्रभावित, भोपाल में भी धुंध का असर
रीवा और मुरैना-रायसेन क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां 50 मीटर के आगे कुछ नजर नहीं आया। भोपाल में दृश्यता 500 से 1000 मीटर के बीच रही। स्थिति ऐसी थी कि दोपहर तक भी 2 से ढाई किलोमीटर दूर देख पाना मुश्किल रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, ठंड के इस सीजन की यह पहली सुबह रही, जब पूरे प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर घना कोहरा छाया। रीवा में इसका असर सबसे अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। फॉग लाइट का उपयोग करें और वाहन की गति धीमी रखें। स्वास्थ्य को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। ठंड से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह ढककर रखें और सर्दी-खांसी या बुखार की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।
वहीं किसानों को फसल की बुआई और देखरेख को लेकर कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने की हिदायत दी गई है, ताकि कोहरे और ठंड से फसलों को नुकसान न हो।