MP Tiger Reserve New Rule: कोर एरिया में मोबाइल पूरी तरह बैन, बफर जोन में नाइट सफारी भी बंद
यह नई व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर लागू की गई है, जिसमें वन्यजीव संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अब और सख्ती बरती जा रही है। 16 दिसंबर से प्रदेश के सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़ समेत सभी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटकों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। अब कोई भी पर्यटक कोर क्षेत्र में मोबाइल से फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेगा।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला वन्यजीवों के स्वाभाविक विचरण में किसी भी तरह की बाधा को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। मोबाइल की रोशनी, आवाज और लगातार रिकॉर्डिंग से टाइगर व अन्य जानवरों के व्यवहार पर नकारात्मक असर पड़ रहा था, जिसे देखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया है।
यह नई व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर लागू की गई है, जिसमें वन्यजीव संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है, ताकि रात के समय जानवरों को शांत और सुरक्षित माहौल मिल सके।
अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से टाइगर्स और अन्य वन्यजीवों को बेहतर और प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। हालांकि, पर्यटकों के लिए यह बदलाव नया जरूर है, लेकिन अब उन्हें मोबाइल से दूर रहकर प्रकृति और जंगल के असली अनुभव का आनंद लेना होगा।