छतरपुर में हादसा: तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को कुचला, चालक फरार

महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुसमा गांव में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On 2025-12-17 13:08:00 IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुसमा गांव में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

मृतक मासूम की पहचान निशांत कुशवाहा (पिता – रोहन कुशवाहा) के रूप में हुई है, जो पठापुर रोड स्थित वार्ड नंबर 3 का निवासी था। वह अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर कुसमा गांव आया हुआ था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे निशांत नानी के घर के सामने खेल रहा था, तभी छतरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही 108 एंबुलेंस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना भीषण था कि मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर मां का दुख असहनीय हो गया है। गांव में हर आंख नम नजर आ रही है।

सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार 108 एंबुलेंस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News