Jabalpur Crime News: पैरामेडिकल छात्र ने छत से कूदकर दी जान, मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCBMC) में पढ़ने वाले एक पैरामेडिकल छात्र ने आत्महत्या कर ली।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCBMC) में पढ़ने वाले एक पैरामेडिकल छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने अपने घर की छत से छलांग लगाकर जान दे दी, जिससे इलाके और मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया।
मृतक छात्र की पहचान भानू माहोर (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 2019 बैच का पैरामेडिकल छात्र था और मूल रूप से दतिया जिले का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
प्राथमिक जांच में आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि भानू माहोर की इंटर्नशिप वर्ष 2025 में पूरी होने वाली थी और वह लंबे समय से पढ़ाई से जुड़े दबाव और अन्य व्यक्तिगत कारणों से तनाव में हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। छात्र ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। वहीं, घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों और परिचितों में शोक का माहौल है।