समृद्ध होगी MP-CG की साझा विरासत: CM मोहन यादव ने संयुक्त कार्यक्रम पर दिया जोर, डिप्टी CM अरुण साव ने भी रखी बात
CG ABVP delegation in Bhopal: विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के पूर्व सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार 24 जून को डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ भोपाल पहुंचा। CM मोहन यादव ने MP-CG की साझा विरासत चर्चा करते हुए संयुक्त कार्यक्रम पर जोर दिया।
CG ABVP delegation in Bhopal: अखिल विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के पूर्व सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार 24 जून को डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ भोपाल पहुंचा। यहां आयोजित शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह से पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की।
सीएम मोहन यादव ने आत्मीय स्वागत करते हुए कहा, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा के साथ-साथ दोनों राज्यों की साझा सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विरासत है। दोनों राज्यों की सरकारों द्वारा संयुक्त कार्यक्रम किए जा सकते हैं। व्यवस्था और प्रबंधन की दृष्टि से दो राज्य बने हैं, लेकिन भावनात्मक रूप से आज भी हम एक हैं।
"भला हो जिसमें देश का वो काम सब किये चलो” अपने इस ध्येय वाक्य के साथ नवलय संस्था राष्ट्रहित के अपने संकल्पों को साकार कर रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 23, 2024
इस अवसर पर आदरणीय भाईसाहब सूर्यकांत केलकर जी सहित अन्य राष्ट्रसेवियों का सम्मान किया। pic.twitter.com/enEC8wqWRs
उज्जैन का बताया पौराणिक महत्व
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल को बाबा महाकालेश्वर व उज्जैन स्थित भगवान श्रीकृष्ण परंपरा, देवी परंपरा के स्थानों और त्रिवेणी संग्रहालय के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी संबोधित किया।
छात्र जीवन से संबंधित छायाचित्र भेंट किए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक शालिग्राम तोमर के भोपाल में आयोजित स्मृति समारोह में भाग लेने परिषद के 70 सदस्यों का दल छत्तीसगढ़ से भोपाल पहुंचा। दल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उनके छात्र जीवन से संबंधित छायाचित्र भेंट किए।
अंगवस्त्र देकर अभिनंदन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हाउस के समत्व भवन पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। उनके साथ आए अन्य सदस्यों को भी अंग वस्त्र देकर अभिवादन किया गया। मुलाकात के दौरान चंद्रहास चंद्राकर, विवेक सक्सेना और प्रदीप मिश्रा भी उपस्थित रहे।