बिजली विभाग की टीम पर हमला: कनेक्शन काटने पर किसान ने की मारपीट, लंबे समय से नहीं किया था भुगतान

उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में बिजली बिल वसूली के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब बिजली विभाग की टीम पर एक किसान ने हमला कर दिया।

Updated On 2026-01-09 13:50:00 IST

बिजली विभाग की टीम पर हमला

उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में बिजली बिल वसूली के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब बिजली विभाग की टीम पर एक किसान ने हमला कर दिया। यह घटना बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलु की है, जहां लंबे समय से बकाया बिजली बिल वसूलने पहुंची टीम को किसान के गुस्से का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के सुपरवाइजर जनार्दन द्विवेदी अपनी टीम के साथ किसान लोकेंद्र पिता जगदीश के घर बकाया बिल की वसूली के लिए पहुंचे थे। बताया गया कि किसान ने काफी समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। टीम ने नियमों के तहत बिजली का कनेक्शन काट दिया, जिससे किसान आक्रोशित हो गया और उसने मौके पर ही कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मोबाइल कैमरे में कैद हुई घटना

इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में किसान द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ की जा रही मारपीट साफ देखी जा सकती है।

थाने पहुंची टीम, शिकायत दर्ज

हमले के बाद बिजली विभाग के सभी कर्मचारी बड़नगर थाने पहुंचे और आरोपी किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और कर्मचारियों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News