इंदौर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन की मौत
इंदौर में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा शामिल है।
इंदौर में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा शामिल है। कार सवार एक युवती गंभीर घायल है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुबह करीब 5:15 बजे तेज रफ्तार से जा रही नेक्सन कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार दो युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
घायल युवती का निजी अस्पताल में इलाज
दुर्घटना में घायल युवती की पहचान अनुष्का के रूप में हुई है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के अनुसार, मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
टक्कर के बाद फरार हुआ ट्रक चालक
टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर ट्रक की पहचान में जुटी हुई है।
जांच जारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार सवार युवक-युवतियां संभवतः छात्र थे और किसी पार्टी से लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।