MP weather: एमपी के उत्तरी जिलों में कोहरे–शीतलहर का डबल अटैक, 17 जिलों में विजिबिलिटी घटी, ट्रेनें लेट

मध्यप्रदेश का उत्तरी हिस्सा इस समय घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शुक्रवार सुबह ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के कुल 17 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।

Updated On 2026-01-09 08:46:00 IST

MP Weather Update

मध्यप्रदेश का उत्तरी हिस्सा इस समय घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शुक्रवार सुबह ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के कुल 17 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

वहीं, दतिया और रीवा समेत 7 जिलों में आज शीतलहर (कोल्ड वेव) का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को ग्वालियर और दतिया में दिन का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जो इस सीजन में पहली बार रहा। खास बात यह रही कि दिन और रात के तापमान में बेहद कम अंतर देखने को मिला, जिससे पूरे दिन ठंड का अहसास बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और शहडोल जिलों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी। शहडोल में ‘कोल्ड डे’ यानी ठंडा दिन रहने की संभावना है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा और तेज सर्दी का असर देखने को मिला, जिससे अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान और गिर गया।

तापमान की बात करें तो छतरपुर का खजुराहो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रीवा में 4.1 डिग्री, दतिया में 4.2 डिग्री, नौगांव और शिवपुरी में 5 डिग्री, उमरिया में 5.4 डिग्री और पचमढ़ी में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अधिकांश शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे ही बना हुआ है।

मुरैना में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के बाद कलेक्टर ने एहतियातन कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 9 और 10 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

Tags:    

Similar News